पाली पड़नीया में एक दिवसीय गुरु पर्व गुरु घासीदास जयंती मनाया गया

कोरबा, 19 दिसंबर । एकदिवसीय गुरु पर्व गुरु घासीदास जयंती ग्राम पंचायत पड़निया पाली में बड़े हर्षोल्लास उल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सुजीत कुमार जांगड़े थे कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम जैतखा में अतिथियों द्वारा पूजार्चना की गई तत्पश्चात समस्त उपस्थित संत समाज द्वारा पारी पारी से बाबा जी की आराधना करते हुए उन्हें शत-शत नमन किया । साथ ही किया कार्यक्रम में उपस्थित सभी संतो ने बाबा जी के दिखाए हुए मार्ग पर चढ़ने का संकल्प लिए साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।

उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े थे उन्होंने उपस्थित संत समाज को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सदैव बाबा जी के दिखाए हुए मार्ग पर चलना है तभी हमारा मानव समाज उन्नति की ओर अग्रसर होगा आज बाबा जी की जयंती में सतनामी समाज नहीं ही अपितु सभी समाज सभी वर्ग के द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बाबा जी को शत-शत नमन करते हैं और ग्राम पंचायत सहित जिले एवं प्रदेश की खुशी की कामना करते हैं कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्रेष्ठ लाला प्रसाद जांगड़े जीत लाल लहरे पप्पू दिवाकर शिवकुमार रात्रे श्रीमती शांति देवी जाँगडे लता जांगड़े पुष्पा जांगड़े अजीत कुमार जांगड़े श्रीमती श्वेता रात्रे का सराहनीय योगदान रहा।