रायपुर, 18 दिसंबर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार सुबह दिल्ली से रायपुर लौट आए हैं। माना एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी. नड्डा से मुलाकात की है। शीर्ष नेतृत्व कुछ चर्चाएं हुई हैं बहुत जल्द मंत्रिमंडल का गठन होगा। नए और पुराने दोनों चेहरे को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी।
बता दें कि साय मंत्रिमंडल में बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, ओपी चौधरी, खुशवंत साहेब शामिल होने के बात सामने आ रही है। इससे पहले रविवार सीएम विष्णुदेव साय ने दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात की। जेपी नड्डा के आवास पर बड़ी बैठक भी हुई। जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए।
सूत्रों के अनुसार दिल्ली में हुई बैठक में तीन राज्यों में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर मंथन किया गया। जिसके बाद छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार 19 दिसंबर से शुरु हो रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।
[metaslider id="347522"]