SECL कुसमुंडा क्षेत्र को अंतर क्षेत्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट की मिली मेजबानी

कंपनी के तेरह क्षेत्रों की टीम ने ली भागीदारी

शुक्रवार को महाप्रबंधक संजय मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ

कोरबा/कुसमुंडा,18 दिसम्बर I कोल इंडिया एक महारत्न कंपनी का दर्जा प्राप्त कर चुकी है।यह एकमात्र ऐसी शासकीय संस्थान है जहां कोयला उत्पादन सुरक्षित तरीके से करने के अलावा अपने कर्मचारियों के कल्याण कार्यों के लिए सदैव अग्रसर रहती है।इसी कड़ी में अनुषंगी कंपनियों मे एक कंपनी एसईसीएल विभिन्न खेल कूद क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।ऐसा ही खेल आयोजन की मेजबानी इस बार कुसमुंडा क्षेत्र को दी गई है।

कुसमुंडा क्षेत्र में चार दिवसीय अंतर क्षेत्रीय वॉलीबाल टूर्नामेंट 2023 को प्रारंभ दिनांक 15.12.23 को हुआ और समापन कार्यक्रम दिनांक 18.12.23 को होगा जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक (कार्मिक) एसईसीएल देबाशीष आचार्या मनचस्थ होगे।समापन कार्यक्रम शाम 4:00 विकास नगर स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में होगा।इस खेल प्रतियोगिता में कुल 16 टीम ने हिस्सेदारी ली है जिसमे कुसमुंडा भी शामिल है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]