मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. उनके साथ डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी रवाना हुए ,कही ये बात

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. उनके साथ डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी रवाना हुए. सीएम और डिप्टी सीएम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे और कई बड़े नेताओं से भी मुलाकात हो सकती है. इसके साथ ही मंत्रिमंडल को लेकर नाम तय हो सकता है. वहीं दिल्ली रवानगी से पहले नक्सली घटनाओं को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि सरकार बदलने से नक्सलियों में बौखलाहट. हमने नक्सलियों से कड़ाई से निपटने के निर्देश दिए हैं.

दिल्ली दौरे को लेकर बोले डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, राज्य में सरकार गठन के बाद केंद्र नेताओं से मिलना नहीं हुआ है उसको लेकर मिलने जा रहे हैं. आगे के विषय को लेकर चर्चा होगी, बहुत जल्दी मंत्रिमंडल का गठन होगा. मंत्री परिषद में कौन शामिल होगा यह मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार होता है. सामूहिक नेतृत्व में पार्टी चलती है, मुख्यमंत्री चर्चा करके बहुत जल्दी अपने मंत्री परिषद का गठन करेंगे.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]