इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन कुछ दिनों में होने वाला है और उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तान बना दिया है.
अभी कुछ दिन पहले ही हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटन्स का साथ छोड़कर मुंबई इंडियंस में वापस आने का फैसला किया था और तभी से ये उम्मीद लगाई जा रही थी. हालांकि, इस फैसले को लेकर अभी मुंबई इंडियंस की ओर से आधिकारिक बयान सामने आना बाकी है.
रोहित शर्मा साल 2013 से ही मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे थे और पिछले 10 साल में वो आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक गिने जाते थे. लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार के बाद से ही ये अंदेशा लग रहा था कि रोहित इस बार आईपीएल में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.
जब हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटन्स से ट्रेड करके मुंबई इंडियंस के साथ लाया गया, तभी ये साफ हो गया था कि हार्दिक को लेकर मुंबई इंडियंस का काफी बड़ा प्लान है. बता दें कि हार्दिक पंड्या को ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ रुपये की फीस के साथ गुजरात टाइटन्स से ट्रेड कर लिया था.
[metaslider id="347522"]