Breaking News: वेयरहाउस में लगी आग, धू-धू कर जला करोड़ों का माल

नई दिल्ली । दिल्ली में भीषण आगजनी की घटना सामने आई है, जिसमें करोड़ों के माल के जलकर नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है। एक के बाद एक कर के गोदाम या वेयरहाउस में आग की यह तीसरी घटना है। लगातार हुई आगजनी की घटना में यह सबसे बड़ी आग की घटना है, जो दिल्ली के मैदान गढ़ी थाना इलाके में बीते शाम को लगी थी। इसे बुझाने में फायरकर्मी समेत लगभग 150 लोगों ने साढ़े 4 घंटों से ज्यादा वक्त तक मशक्कत किया, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. इसके बाद भी देर रात तक यहां कूलिंग का काम चलता रहा। फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक कल शाम 5:55 बजे चन्दनहोला के पीछे की तरफ बने एक वेयरहाउस में आग की सूचना मिली थी। इस सूचना पर तुरंत ही अलग-अलग फायर स्टेशनों से फायर की गाडिय़ां मौके पर भेजी गईं. आग की भीषणता को देखते हुए कुल 20 गाडिय़ां मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने की कोशिश में लग गईं. चूंकि, वेयरहाउस में काफी मात्रा में प्लास्टिक के सामान रखे हुए थे, इसलिए आग काफी तेजी से फैली और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया था. तकरीबन साढ़े 4 घंटों से ज्यादा का समय इस आग को काबू पाने में लग गया।