CM Mohan Yadav को मिली Z+ की सुरक्षा, 20 से ज्यादा NSG कमांडो रहेंगे इर्द-गिर्द…

भोपाल। मध्यप्रदेश को 19वें मुखिया के रूप में डॉ. मोहन यादव मिल चुके हैं। जब से सीएम मोहन यादव ने शपथ ली है तब से वह एक्शन मोड में नजर आ रहे है। शपथ के बाद से ही उन्होंने कई फैसले लिए है। साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर कई विभागों की जानकारी ली। बता दें कि अब एमपी के नए सीएम डॉ. मोहन यादव 24 घंटे जेड प्लस सुरक्षा में रहेंगे। उनकी सुरक्षा के लिए एनएसजी कमांडो की टीम व राज्य की पुलिस को तैनात किया जा चुका है।

 बता दें कि सीएम डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में 36 एनएसजी कमांडो, दो एसपी, दो एएसपी, चार डीएसपी, विशेष सुरक्षा बल के जवान और राज्य पुलिस के हथियारबंद जवान भी 24 घंटे पहरे के लिए तैनात किए गए हैं। उनके साथ 14 से 18 वाहनों का काफिला चलेगा और उसमें एक बुलेट प्रूफ कार में सीएम सवार रहेंगे।

बता दें कि प्रदेश के सीएम की सुरक्षा को लेकर गृह विभाग काफी सतर्क है। इसी वजह से भाजपा प्रदेश कार्यालय से शाम को नए सीएम का नाम घोषित होते ही डॉ. मोहन यादव को भाजपा के प्रदेश कार्यालय से सीएम डॉ. मोहन यादव को सख्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ राजभवन और वहां से अपने बंगले तक ले जाया गया था। इसके तुरंत बाद ही सीएम डॉ. यादव के बंगले के बाहर और अंदर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी।