रायपुर। छत्तीसगढ़ में मिली बड़ी पराजय के बाद कांग्रेस पार्टी (Congress party) में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई बड़े नेताओं के एक-दूसरे पर आरोप लगाने का क्रम जारी है। इस पर अंकुश लगाने के लिए अब पीसीसी (PCC ) ऐसे नेताओं को कारण बताओ नोटिस (notices) जारी कर रहा है। इसी क्रम में अब बारी पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल (former minister
Jaisingh Aggarwal ) की है। पीसीसी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है ।
पीसीसी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू ने यह नोटिस जारी किया है। पीसीसी ने सार्वजनिक बयानबाजी पर नोटिस भेजा है। तीन दिनों के भीतर जयसिंह अग्रवाल से जवाब मांगा गया है।
उल्लेखनीय है कि, जयसिंह अग्रवाल कोरबा से बड़े अंतर से चुनाव हार गए हैं। इस हार के लिए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिम्मेदार ठहराते हुए अनेक आरोप लगाए थे
[metaslider id="347522"]