उज्जैन। संसद की सुरक्षा में चूक के बाद बुधवार को ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में चौकसी बढ़ा दी गई है। गार्डों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। विभिन्न प्रवेश द्वारों पर हर आने जाने वाले व्यक्ति की मेटल डिटेक्टर से जांच होगी। बता दें 25 दिसंबर के बाद से महाकाल मंदिर में भीड़ बढ़ने वाली है।
नए साल में हजारों श्रद्धालु महाकाल दर्शन करने उज्जैन पहुंचेंगे। महाकाल मंदिर में पुलिस, होमगार्ड तथा निजी कंपनी के 180 से अधिक गार्ड दो शिफ्टों में सुरक्षा का जिम्मा संभालते हैं। इसके अलावा मंदिर प्रशासन ने एक क्यूआर टीम का गठन कर रखा है, जो मंदिर के बाहर परिक्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था संभालती है।
महाकाल मंदिर में अलर्ट
समय-समय पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण भी किया जाता है। कुछ समय पहले सेना द्वारा मंदिर की सुरक्षा को लेकर रिहर्सल भी की गई थी। जब भी देश में सुरक्षा संबंधी को कोई बड़ी घटना होती है, महाकाल मंदिर को अलर्ट पर लिया जाता है।
बुधवार को संसद की सुरक्षा में हुई चूक के घटना के बाद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद कर दिया गया है। मंदिर प्रशासन के अनुसार आने वाले दिनों में देशभर से श्रद्धालु महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचने वाले हैं, सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
होटल, लाज व यात्रीगृहों की जांच होगी
बताया जाता है पुलिस मंदिर में जल्द ही सर्च आपरेशन चलाएगी। इसमें मंदिर के आसपास स्थित होटल, लाज व यात्रीगृहों की सघन जांच की जाएगी। संचालकों को निर्देश दिए जाएंगे कि वे बिना आइडी के किसी भी व्यक्ति को अपनी होटल, लाज व यात्रीगृहों में ठहरने के लिए कमरा नहीं दे।
[metaslider id="347522"]