रेवेन्यू शेयरिंग मोड पर संचालित होगी कल्याणी यूजी, खदान संचालन के लिए हुआ समझौता

एसईसीएल भटगांव क्षेत्र की कल्याणी यूजी खदान को रेवेन्यू शेयरिंग मोड पर खदान संचालन के लिए आज एसईसीएल एवं कल्याणी कोल माइनिंग प्रायवेट लिमिटेड के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

रेवेन्यू शेयरिंग मोड की मदद से खदान में पुनः उत्पादन शुरू हो सकेगा। खदान को 21 वर्ष के लिए संचालन एवं कोयला उत्पादन के लिए सौंपा जाएगा एवं इस अवधि के दौरान लगभग 30 लाख टन कोयला ओपनकास्ट विधि से खदान से निकाला जाएगा।

एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एसईसीएल की ओर से भटगांव क्षेत्र के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार द्वारा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।