किराना दुकान मे फ्रीज़ के नाम से 10 हजार का ठगी करने वाले आरोपी को बेलगहना पुलिस के द्वारा किया गया गिरफ्तार

बिलासपुर, 11 दिसंबर । किराना दुकान मे फ्रीज़ के नाम से 10 हजार का ठगी करने वाले आरोपी को बेलगहना पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया । नाम आरोपी – परविंद्र सिंह उर्फ़ जशमित सिंह उर्फ़ शामिसिंह पड़वार पिता शमशेर सिंह उम्र 34 सा राजीव गाँधी वार्ड मुड़वारा थाना सिटी कोतवाली जिला कटनी म प्र । पुलिस ने चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर अपराध क्रमांक 511/ 22 धारा 420 भादवि मामला दर्ज किया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 21.06.2022 को ग्राम उपका मे प्रार्थी गजेंद्र जायसवाल के किराना दुकान मे कोको कोला और फ्रिज देने की बात पर 10 हजार की ठगी कर दिया जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा सादर का अपराध क़ायम कर विवेचना मे लिया गया था.घटना के बारे मे वरिष्ठ अधिकारियों श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया. मुखबिर से सूचना मिला की आरोपी बिलासपुर जूना पारा मे फिर से छदम नाम से ठगी करने की फिराक मे घूम रहा है, सूचना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह(भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण ) श्रीमती अर्चना झा,श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिद्धार्थ बघेल कोटा के दिशानिर्देश में टीम गठित कर आरोपी परविंद्र सिंह उर्फ़ जशमित सिंह उर्फ़ शामिसिंह पड़वार पिता शमशेर सिंह उम्र 34 सा राजीव गाँधी वार्ड मुड़वारा थाना सिटी कोतवाली जिला कटनी म प्र को आज दिनांक 11.12.23 को विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही मे ASI अशोक मिश्रा, आर. देवेंद्र शर्मा, रवि कवर, कौशल बिंझवार की विशेष योगदान रहा ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]