CG News :दो शावकों के साथ भोजन पानी की तलाश में पहुंचा मादा भालू, इलाके में भालुओं के दहशत का माहौल

छत्तीसगढ़ के कांकेर (Kanker) जिले में वन्य जीवों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. अब कांकेर शहर में ही लगातार बड़ी संख्या में तेंदुआ और भालू देखे जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दसपुर के पास अपने दो शावकों के साथ भोजन पानी की तलाश में पहुंचा मादा भालू । अब हालात ऐसे बनते जा रहे है कि ठंड बढ़ने के साथ शहर और आसपास के इलाकों में रात हो या दिन भालुओं की दहशत देखने को मिल रही है.

बड़े बड़े जंगली भालू शाम होते ही ग्रामीण इलाकों व शहर के आम रास्तों और सड़कों के बीच पड़े हुए कचरे में खाना ढूंढते हुए देखे जा सकते हैं। यह पूरा मामला कांकेर वन परिक्षेत्र का है । एक दिन पहले ही कांकेर जिले के ग्राम डोकला मै मादा भालू का शव मिला था मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत भालू के शव पोस्टमार्टम के लिये भेजवा दिया था ।

शहर में प्रवेश करने और घूमने से शहरवासियों पर खतरा मंडराने लगा
इन जंगली भालुओं के शहर में प्रवेश करने और घूमने से शहरवासियों पर खतरा मंडराने लगा है. शहर में भालुओं की बढ़ती आमद को रोकने व शहरवासियों को बचाने वन विभाग के पास फिलहाल कोई इंतजाम नहीं है।