Train Cancelled: ठंड ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, 11 से निरस्त होंगी लखनऊ छपरा सहित कई गाड़ियां


Train Cancelled: 
जैसे-जैसे मौसम का पारा नीचे आ रहा है, वैसे-वैसे ठंड के साथ कोहरा और धुंध भी पड़नी शुरू हो गई है. कोहरा बढ़ने से विजिबिलिटी में आई कमी का असर यातायात पर पड़ा है. लिहाजा भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है और कइयों के रूट बदल दिए हैं.

इसके साथ ही कुछ ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. वहीं, रेलवे बाराबंकी-अयोध्या-शाहगंज-जफराबाद रेलखंड के दोहरीकरण और बाराबंकी स्टेशन की यार्ड रिमॉडलिंग के कारण कई ट्रेनों को निरस्त करेगा.

ट्रेन निरस्तीकरण ..कब से कब तक

  • 15054 लखनऊ -छपरा 11 दिसंबर से 15 जनवरी
  • 15053 छपरा लखनऊ 12 दिसंबर से 16 जनवरी
  • 15203 बरौनी-लखनऊ 11 दिसंबर से 14 जनवरी
  • 15204 लखनऊ -बरौनी 12 दिसंबर से 15 जनवरी
  • 22531 छपरा-मथुरा 11 दिसंबरसे 15 जनवरी
  • 22532 मथुरा-छपरा 11 दिसंबर से 15 जनवरी
  • 12597 गोरखपुर-मुंबई 12 दिसंबर से 09 जनवरी
  • 12598 मुंबई-गोरखपुर 13 दिसंबर से 10 जनवरी
  • 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ पांच से 15 जनवरी
  • 12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र 05 से 15 जनवरी
  • 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती 14 दिसंबर से 11 जनवरी
  • 12270 साबरमती -मुजफ्फरपुर 16 दिसंबर से 13 जनवरी
  • 11123 ग्वालियर-बरौनी 11 दिसंबर से 15 जनवरी
  • 11124 बरौनी-ग्वालियर 12 दिसंबर से 16 जनवरी
  • 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी पांच से 15 जनवरी
  • 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर चार से 14 जनवरी
  • 15069 गोरखपुर-ऐशबाग 12 दिसंबर से 16 जनवरी
  • 15070 ऐशबाग-गोरखपुर 1 दिसंबर से 15 जनवरी
  • 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या 11 दिसंबर से आठ जनवरी
  • 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी 14 दिसंबर से 11 जनवरी
  • 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर 10 दिसंबर से 14 जनवरी
  • 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस 12 दिसंबर से 16 जनवरी
  • 15081 नकहा जंगल-गोमतीनगर 11 दिसंबर से 15 जनवरी
  • 15082 गोमतीनगर-नकहा जंगल 12 दिसंबर से 16 जनवरी
  • 15083 छपरा-फर्रूखाबाद 11 दिसंबर से 15 जनवरी
  • 15084 फर्रूखाबाद-छपरा 12 दिसंबर से 16 जनवरी

ये ट्रेनें भी रहेंगी अलग-अलग तिथियों पर निरस्त

  • 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर
  • 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक 
  • 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस
  • 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस
  • 14649 जयनगर-अमृतसर
  • 14650 अमृतसर-जयनगर
  • 15715 किशनगंज-अजमेर
  • 15716 अजमेर-किशनगंज
  • 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस
  • 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस
  • 05079 हावड़ा-गोमतीनगर
  • 05080 गोमतीनगर-हावड़ा 
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]