बरेली । उत्तर प्रदेश के बरेली में बीती रात भीषण हादसा हो गया। शादी समारोह से लौट रहे लोगों की कार ट्रक से टकरा गई। इसके बाद में कार में आग लग गई, जिससे 8 लोग जिंदा जल गए। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। बरेली एसएसपी सुशील चंद्रभान ने बताया कि हादसा नैनीताल हाईवे पर हुआ। कार का टायर फटने से वह बेकाबू हो गई और सड़क से दूसरी ओर चली गई, जहां सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई।
सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सभी सवारों के शरीर पूरी तरह जल चुके थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। बुरी तरह जलने के कारण शवों की पहचान मुश्किल हो रही है। पुलिस को आशंका है कि कार चालक को झपकी आने से दुर्घटना हुई है। सभी शव पूरी तरह जल चुके हैं। सिर्फ चालक फुरकान की पुष्टि हुई है।
बरेली में बहेड़ी के रामलीला में रहने वाले सुमित गुप्ता किराना दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि नारायणनगला गांव निवासी आसिफ अक्सर उनकी दुकान पर आते हैं। उन्होंने शनिवार सुबह अर्टिगा कार (सीएनजी) मांगी थी। कहा था कि भतीजे फुरकान को बरेली में शादी में शामिल होना है। पहले से जान-पहचान होने के कारण उन्होंने आसिफ को कार दे दी। पुलिस के अनुसार, शनिवार रात फुरकान और अन्य लोग बरेली में फहम लान में शादी में शामिल हुए। रात 10.15 बजे समारोह से वापस लौटनै के लिए निकले थे। रात 11 बजे भोजीपुरा थाने से एक किमी बढ़ते ही कार अनियंत्रित हो गई।
[metaslider id="347522"]