इंदौर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए है। प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। तो वहीं सीएम फेस को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। इस बीच बीजेपी एक्शन मोड में नजर आ रही है। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी के विरुद्ध काम करने वालो पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इंदौर ग्रामीण जिला अध्यक्ष ने महू विधानसभा को लेकर कई पदाधीकारियों को नोटिस जारी किए है। इस मामले में पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सोमानी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामकरण भाभर सहित कई बीजेपी नेताओ को नोटिस जारी हुए। बता दें कि महू विधानसभा के पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कारण बताओ नोटिस जारी हुए।
बता दें कि शुक्रवार को चुनाव के बाद बीजेपी ने महू बीजेपी युवा मोर्चा ग्रामीण जिला अध्यक्ष मनोज ठाकुर को नोटिस जारी किया है। साथ ही 7 अन्य बीजेपी नेताओें को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बीजेपी प्रत्याशी मंत्री उषा ठाकुर के खिलाफ काम किया था।
भाजपा ने पहली बार चुनाव निपटने के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई करना शुरू किया है। इसके पहले चलते चुनाव या उसके पहले कार्रवाई की जाती रही है। बड़ी संख्या में पिछली बार नगर निगम चुनाव में दागी बनकर काम करने वाले और बागी बनकर चुनाव लडऩे वाले कई लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया था, लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें पार्टी में वापस ले लिया गया। अब विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों के काम करने वाले भाजपाइयों को अनुशासनात्मक कार्रवाई के नोटिस भेजे जा रहे हैं।
[metaslider id="347522"]