छत्तीसगढ़ में नई सरकार को लेकर हलचल तेज होती जा रही है। भाजपा की ओर से जीतने वाले तीनों सांसदों अरुण साव, गोमती साय और रेणुका सिंह ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव में 4 सांसदों को उतारा था, इनमें से सिर्फ विजय बघेल को ही हार का सामना करना पड़ा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव लोरमी से, केंद्रीय राज्य मंत्री रहीं रेणुका सिंह भरतपुर-सोनहत और गोमती साय पत्थलगांव विधानसभा सीट ने निर्वाचित हुई हैं। पाटन से हारने वाले विजय बघेल फिलहाल सांसद बने रहेंगे। वहीं चर्चा है कि 8 दिसंबर को बीजेपी के पर्यवेक्षकों का दल रायपुर आ सकता है। इसी के बाद विधायक दल की बैठक होगी और 10 दिसंबर को शपथ ग्रहण हो सकता है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]