राजगढ़,6 दिसम्बर । जीरापुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर माचलपुर रोड़ स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर के सामने से घेराबंदी कर मैजिक वाहन को पकड़ा, तलाशने पर वाहन में पांच गौवंश (बैल)मिले, जिन्हें कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया वहीं मौके से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बुधवार को आरोपितों के खिलाफ गौवंश अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बीती रात माचलपुर रोड़ स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर के सामने से घेराबंदी कर मैजिक वाहन क्रमांक एमपी 39 जी 3446 को पकड़ा, तलाशने पर वाहन से क्रूरतापूर्वक भरे पांच गौवंश मिले, जिन्हें कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
पुलिस ने मौके से देवीलाल (25)पुत्र भैरुलाल वर्मा निवासी सुंदरपुरा थाना माचलपुर, शेरु (19)पुत्र जगदीश लोधा निवासी झालावाड़ राजस्थान को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से दो लाख रुपए कीमती मैजिक वाहन व दस हजार के गौवंश जब्त किए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 11(1)घ,पशु के प्रति कू्ररता अधिनियम 1960 के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
[metaslider id="347522"]