पूर्व पीएम देवेगौड़ा की बहू की कार से टकराया बाइकर, च‍िल्‍लाकर बोलीं- बस के नीचे जाकर मर जाओ

नईदिल्ली I पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की बहू भवानी रेवन्ना की कीमती गाड़ी से एक बाइक सवार के टकराने का मामला सामने आया है. इसको लेकर सोशल मीड‍िया पर एक वीड‍ियो खूब वायरल हो रहा है. वीड‍ियो में रेवन्‍ना बाइक सवार पर जमकर भड़ास न‍िकालते हुए नजर आ रही हैं. उसको बस के नीचे जाकर मरने के लिए कह रही हैं ज‍िसकी कई यूजर्स ने आलोचना भी की है. हालांकि, अभी मामले का पता नहीं चल पाया क‍ि गलती क‍िसकी थी.

बाइक के टकराने के बाद बाइक सवार च‍िल्‍लाते हुए रेवन्‍ना कार की कीमत 1.5 करोड़ रुपये को शो करती द‍िखती है. शख्‍स ने वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में कथित तौर पर उनकी कार को टक्‍कर मार दी थी ज‍िसकी वजह से वो क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद लोगों की भीड़ की मौके पर एकत्र द‍िखी. इस घटना की वीड‍ियो को देखकर लोग सोशल मीड‍िया मंच ‘एक्‍स’ पर खूब गुस्‍सा कर रहे हैं. वहीं, कई लोग उनके गुस्‍से का समर्थन भी कर रहे हैं.

बाइकर से कहती द‍िखीं ₹ 50 लाख का भुगतान करोगे’ 

वीडियो में उनको बाइकर से यह कहते हुए सुना जा सकता है: “यदि आप मरना चाहते हैं, तो बस के नीचे जाकर मरें. आप गलत दिशा में गाड़ी क्यों चला रहे थे?” उनको अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बार-बार वेलफायर गाड़ी की कीमत ₹ 1.5 करोड़ जा‍ह‍िर करते सुना जा सकता है. वो बाइकर से यह भी कहती हैं, “क्या आप इसकी मरम्मत के लिए ₹ 50 लाख का भुगतान करेंगे.”

इस मामले को शांत कराने के ल‍िए मौके पर मौजूद एक दर्शक हस्‍तक्षेप करने का प्रयास भी करते हैं लेक‍िन वो बाइकर पर भड़कना चालू रखती हैं. कई लोगों ने उनको “अभिमानी” और “प्राइमा-डोना” (इटली शब्‍द ज‍िसका मतलब पहली मह‍िला) बताया.    

https://twitter.com/HateDetectors/status/1731565388226552126?s=20

रेवन्‍ना के होम टाऊन जाते वक्‍त घटी ये घटना  

यह घटना शुक्रवार (1 द‍िसंबर) की है जब रेवन्ना बेंगलुरु से करीब 400 किमी दूर उडिपी में अपने गृहनगर सालिग्राम जा रहीं थीं तभी अचानक एक बाइक सवार ने उनकी कार टोयोटा वेलफायर को टक्कर मार दी थी. अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया क‍ि आख‍िरी मामले में गलती क‍िस वाहन की थी.    

पर‍िवार की तरफ से नहीं आई कोई प्रत‍िक्र‍िया 

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने रेवन्‍ना की आलोचना इसको लेकर भी की है क‍ि वो अपने विशेषाधिकारों का दुरुपयोग कर रही हैं. हालांक‍ि, इस मामले में  रेवन्ना, उनके पर‍िवार के क‍िसी सदस्‍य या जनता दल (सेक्युलर) की तरफ से कोई प्रत‍िक्र‍िया नहीं आई है. 


   
भवानी रेवन्‍ना के पत‍ि व‍िधायक तो बेटा सांसद
 
बता दें, रेवन्ना के पति एचडी रेवन्ना हैं जोक‍ि कर्नाटक के हासन जिले की होले नरसीपुर व‍िधानसभा सीट से व‍िधायक हैं. वहीं, उनका बेटा प्रज्‍ज्‍वल रेवन्‍ना हासन लोकसभा सीट से सांसद हैं. दूसरा बेटा सूरज रेवन्ना एमएलसी है.