रायपुर। आज छत्तीसगढ़ के 90 सीटों पर मतगणना पूरे हो गए है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में जीत हासिल करने पर भाजपा खेमे में जश्न का माहौल है। वहीं, कांग्रेस में सन्नाटा पसरा हुआ है। भूपेश बघेल ने सीएम पद का इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। वहीं, अब सवाल ये उठ रहा है कि छत्तीसगढ़ में अब सीएम के लिए बीजेपी ने किसका चेहरा तय किया है।
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्वत ने सीएम फेम को लेकर कहा कि अगर कोई कार्यकर्ता मेहनत करेगा तो वो मुख्यमंत्री पद पाने अधिकार रखता है। यह इशारा खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया था। संजय श्रीवास्तव ने सीएम फेम को लेकर कहा कि विधायक दल और केंद्रीय नेतृत्व मिलकर पांच मिनट में तय करेंगे की सीएम कौन होगा। कांग्रेस की तरह इस पद पर इंटरव्यू भी नहीं होंगे।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]