IND vs AUS Playing 11: श्रेयस अय्यर की होगी सीधे एंट्री! बदल गई है कंगारू टीम, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच आज पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रायपुर में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस समय सीरीज में 2-1 से आगे है। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम की कोशिश आज जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम करने की होगी। ऑस्‍ट्रेलिया की कोशिश सीरीज बराबर करने की होगी। दोनों टीमें आज इस प्‍लेइंग 11 के साथ उतर सकती हैं। भारत वापसी करना चाहेगा और सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश करेगा। भारतीय टीम के लिए खुशखबरी है कि श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हो रही है। वह बतौर उपकप्तान रायपुर टी-20 मैच में टीम से जुडेंगे।

दीपक चाहर को मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में जगह

तीसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी की कलई खुल गई थी। प्रसिद्ध कृष्णा काफी महंगे साबित हुए थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही कि दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। तिलक वर्मा की जगह श्रेयस अय्यर टीम में शामिल हो सकते हैं।

बदल गई है ऑस्ट्रेलियाई टीम

वहीं, ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो टीम में काफी बदलाव देने को मिल सकता है, क्योंकि टीम के सीनियर खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, एडम जंपा, ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी वापस ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं। इनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप और बेन मैकडरमॉट के साथ-साथ तेज गेंदबाज बेन द्वारशुइस और स्पिनर क्रिस ग्रीन को टीम में शामिल किया गया है।

संभावित भारतीय टीमः- यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, दीपक चाहर

ऑस्ट्रेलिया टीम:- ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, बेन मैकडरमॉट, जोश फिलिप, टिम डेविड, आरोन हार्डी, मैथ्यू वेड, नाथन एलिस, तनवीर संघा, केन रिचर्डसन/बेन द्वारशुइस, जेसन बेहरेनडॉफ