खबर का असर : गौठान में लापरवाही सामने आने के बाद सचिव को नोटिस…

बिलाईगढ़,29 नवंबर  बिलाईगढ़ ईलाका में हमारे विजन न्यूज सर्विस के खबर का असर देखने को मिला हैं। जहाँ बीते शनिवार को ग्राम पंचायत चिचोली के आश्रित ग्राम सलौनीखुर्द के गौठान में चारा-पानी के अभाव में गाय मरी पड़ी थी, जिसके शव को गौठान के अंदर बने डबरी नुमा तालाब में कुत्ता नोच-नोचकर खा रहे था। इस खबर को हमारे VNS ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था और सम्बन्धित उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया था।

जिम्मेदारों से सवाल किया गया था। जिसके बाद मामलें में संज्ञान लेते हुए पंचायत सचिव हेमा साहू को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के जिला जनपद सीईओ हरिशंकर चौहान के निर्देश में ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिलाईगढ़ की ओर से नोटिस जारी  किया गया। उनसे दो दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। जिसमें संतोषजनक जवाब नहीं देने पर वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील नियम 1966में  निहित प्रवधानों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात कही गई हैं।