GOOD NEWS : उत्तरकाशी में सुरंग से बाहर निकलने लगे मजदूर, लगे भारत माता की जय के नारे

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी से 17 दिन बाद खुशखबरी सामने आई है। श्रमिकों का सुरंग से बाहर आना शुरू हो गया है। मौके पर लगे भारत माता की जय के नारे। रेस्क्यू पाइप सुरंग के आर पार हो गया है। मेडिकल, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ टीम सुरंग में घुस गई हैं। इसके साथ ही मजदूरों का सुरंग से बाहर आना भी शुरू हो गया है।

आख़िरकार सत्रह दिनों बाद सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों तक उम्मीद का पाईप पहुंच ही गया ! पाईप के द्वारा रेस्क्यू टीमें अंदर फंसे मजदूरों तक पहुंच गई है, कुछ देर में एक एक कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जायेगा ! मोर्चे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी डटे हैं। दो श्रमिकों को बाहर निकाल लिया गया है। संकट की इस घड़ी में मोर्चे पर एक बार फिर डटे नजर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी। एंबुलेंस के साथ चिकित्सकों की टीम बाहर निकलने वाले श्रमिकों की कर रही है, स्वास्थ्य की जांच। कांउटडाउन शुरू। पहली एंबुलेंस में बाहर लाया गया पहला श्रमिक।सबको भेजा जायेगा चिन्यालीसौड।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]