कोरबा (कोरबी-चोटिया)। कोरबा जिले के दूरस्थ वनांचल एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत पुटी पखना, (विजय वेस्ट) में चिरमिरी क्षेत्र द्वारा संचालित एसईसीएल भूमिगत खदान का ऊपरी हिस्सा फिर से धंस गया। बीते दिनों 25 नवंबर शनिवार के रात्रि में लगभग 5 से 7 फीट जमीन धंस गई। हालांकि इससे अभी तक किसी प्रकार की अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है।
इससे पूर्व में भी रानी अटारी भूमिगत खदान के ऊपरी हिस्से एवं विजय वेस्ट के खदान क्षेत्र के ऊपरी तल पर दरार आने की घटना घट चुकी है। ग्राम विजय वेस्ट के इंद्रपाल सिंह मरावी ने हमारे संवाददाता को बताया कि इस घटना से पेड़-पौधे एवं जीव-जंतु के प्रभावित होने की आशंका है। उक्त घटना घटित होने वाला क्षेत्र खदान के पीछे पंडो आदिवासियों की बस्ती केंदाई व घाघरा मोहल्ले के आदिवासी रहवासी दहशत में हैं।
[metaslider id="347522"]