RAILWAY NEWS : दुर्ग-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस तीन को रद्द, भगत की कोठी सात घंटे रीशेड्यूल

 
रायपुर । ईस्ट कोस्ट रेलवे के वालटयर रेल मंडल में पलासा-विशाखापत्तनम और रायगड़ा-विजयनगरम सेक्शन पर आइएचएस और स्टोन स्लैब पुलों के पुनर्निर्माण का काम होना है। कट और कवर विधि द्वारा आरसीसी सेगमेंटल बाक्स लगाने के लिए ट्रैफिक सह पावर ब्लाक लेने के कारण कोचिंग ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि तीन दिसंबर को ट्रेन नंबर 18529/18530 दुर्ग-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस रद रहेगी, जबकि ट्रेन नंबर 18574 भगत की कोठी-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस को तीन दिसंबर को भगत की कोठी स्टेशन से सात घंटे रीशेड्यूल किया जाएगा, यानी दो दिसंबर की रात 8.30 बजे रवाना होने के बजाय यह ट्रेन तीन दिसंबर को तड़के 3.30 बजे रवाना होगी।

नहीं चली इतवारी एक्सप्रेस, कल भी रद

दक्षिण पूर्व रेलवे ने तकनीकी कारणों से शनिवार 25 नवंबर को टाटानगर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद बोस (इतवारी एक्सप्रेस) को रद कर दिया। इससे पेयरिंग रैक उपलब्ध न होने से 27 नवंबर को नेताजी सुभाष चंद बोस (इतवारी) से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18110 नेताजी सुभाष चंद बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस भी रद रहेगी।