रायपुर,23 नवंबर । जैन चातुर्मास के समापन अवसर पर 27 नवम्बर सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी में सिद्धाचल के पट्ट के सम्मुख चैत्यवंदन किया जावेगा। कार्तिक पूर्णिमा के शुभ दिवस 10 करोड़ मुनि सिद्धाचल पर्वत पर मोक्ष सिधारे थे।अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दादागुरुदेव की बड़ी पूजा प्रातः 9.30 बजे से आरम्भ होगी । पूजा पश्चात गुरुप्रसादी लाभार्थी परिवारों की ओर से रखी गई है।