मुख्य सतर्कता अधिकारी एसईसीएल जयंत कुमार खमारी का भटगाँव दौरा-एक रिपोर्ट

कल 21 नवंबर को, एसईसीएल भटगाँव क्षेत्र में सीवीओ एसईसीएल का आगमन हुआ । उनके साथ महाप्रबंधक (वि/या) एन एन राव, मुख्य प्रबंधक (उत्खनन) पी सहाय, मुख्य प्रबंधक (खनन) एस जे जेना, मुख्य प्रबंधक (खनन) एस के निगम, मुख्य प्रबंधक (ई एंड टी) आर के चप्रलिया, वरि. प्रबंधक (विक्रय) देवेंद्र मीना और प्रबंधक (वित्त) डी के मिश्रा उपस्थित थे।
भटगाँव क्षेत्र के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार के द्वारा माननीय मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खामरी सर का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया तत्पश्चात कोल इंडिया कॉर्पोरेट गीत बजाया गया ।


भटगाव क्षेत्र के महाप्रबंधक माननीय प्रदीप कुमार के द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 के अंतर्गत भटगाव क्षेत्र में कराए गए विभिन्न कार्यक्रमों से अवगत कराया गया। साथ ही सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 के अंतर्गत भटगाव क्षेत्र में कराए गए विभिन्न कार्यक्रमों की झलकियाँ भी प्रोजेक्टर से दिखाया गया । यह भी बताया गया कि सतर्कता जागरूकता 2023 के अंतर्गत विद्यालयों के विद्यार्थियों तथा कार्यालय के कर्मियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।


माननीय मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खामरी सर ने कार्यक्रम में उपस्थित भटगाव क्षेत्र के अधिकारियों का परिचय लिया तदोपरांत सर के द्वारा सतर्कता के संबंध में विस्तार से बताया गया क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए इसे समझाया गया उपस्थित अधिकारियों से उनके प्रश्न भी पूछे तथा उनका निवारण भी किया । इस दौरान महाप्रबंधक संचालन, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष और भटगाव क्षेत्र के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे I