Jio ने लांच किया मात्र 125 रुपये वाला 4G Phone, जानें कहां और कैसे खरीदें…

डेस्क । रिलायंस जियो ने हाल ही में भारत में नया 4जी फीचर फोन जियो फोन प्राइमा लॉन्च किया है। इस बटन मोबाइल को 2,599 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है, जिसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ 4जी सेवाएं भी उपलब्ध हैं।

इस कीपैड फोन को केवल 125 रुपये का मासिक भुगतान करके भी लिया जा सकता है। इतनी कम कीमत में Jio 4G फोन कैसे प्राप्त करें, इसके बारे में हमने आगे जानकारी दी है।

जियोफोन प्राइमा के स्पेसिफिकेशन


कहां मिलेगा सस्ता जियो फोन प्राइमा 4जी फोन
जियो फोन प्राइमा 4जी रिलायंस डिजिटल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। वैसे तो फोन की कीमत 2,599 रुपये है, लेकिन इस ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर जियो फोन बेहद सस्ते ईएमआई प्लान के साथ बेचा जा रहा है। अगर आप जियो फोन प्राइमा को 24 महीने की किस्त पर खरीदते हैं तो आपको इसके लिए सिर्फ 125 रुपये से 127 रुपये तक चुकाने होंगे। किस बैंक पर कितनी ईएमआई बनेगी इसकी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

जियोफोन प्राइमा के स्पेसिफिकेशन

  • इसकी 2.4 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन बेहतरीन नतीजे देती है।
  • JioPay के जरिए भी UPI पेमेंट किया जा सकता है.
  • यह स्मार्टफोन 1800mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है।
  • इस फोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाने की भी सुविधा है। वहीं, फोन में 512 एमबी रैम ऑफर की जा रही है।
  • वीडियो कॉलिंग और फोटोग्राफी के लिए मोबाइल के दोनों तरफ डिजिटल कैमरे दिए गए हैं।
  • साथ ही यह स्मार्टफोन जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सावन जैसी प्रीमियम डिजिटल सेवाओं से लैस है।
  • जियो प्राइमा 23 भाषाओं को सपोर्ट करता है यानी यह 23 भाषाओं में काम कर सकता है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]