इजरायल के खिलाफ 57 मुस्लिम देशों में नहीं बनी सहमति

जेद्दाह।  सऊदी अरब के जेद्दाह में 57 मुस्लिम देशों के इस्‍लामिक अरब शिखर सम्‍मेलन की बैठक में इजरायल (Israel) के खिलाफ ठोस एक्‍शन पर सह​मति नहीं बन सकी है. इस बैठक में सिर्फ बयानबाजी चलती रही और मीटिंग बिना किसी मत पर खत्म हो गई. इस बैठक को गाजा में हो रहे हमलों हो लेकर बुलाई गई थी. इसमें पाकिस्तान, तुर्किए समेत कुछ देशों ने सीजफायर की मांग की थी. अल्‍जीरिया, लेबनान जैसे कुछ देशों ने इजरायल को लेकर तेल सप्लाई रोकने का प्रस्ताव दिया था. इस पर सहमति नहीं बन सकी. 

बैठक में कहा गया कि गाजा पर इजरायल का हमला पूरी तरह से गलत है. इस पर इजरायल का यह कहना कि यह आत्‍मरक्षा को लेकर हमला है, यह पूरी तरह से गलत है. अरब लीग और ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्‍लामिक कॉपरेशन की बैठक में कहा गया कि इजरायल के हमले अगर जारी रहे तो दूसरे देशों में भी इसका सीधा असर होने वाला है. अब तक 12 हजार लोगों की मौत होने  से मिडिल ईस्‍ट के देशों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]