विधानसभा निर्वाचन 2023 :पगडण्डी रास्तों से गुजरकर पहुंचेगी सेहराडांड मतदान केंद्र

मतदान करबो-मतदान कराबो के साथ रवाना हुए मतदान दल

कोरिया 16 नवम्बर 2023
I स्वस्थ लोकतन्त्र की मजबूती के लिए बैकुंठपुर जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूर सेहराडांड मतदान केंद्र के लिए मतदान दल आज रवाना हुए। सम्भवतः प्रदेश के सबसे कम मतदाता सेहराडांड मतदान केंद्र है, जहां महज 5 मतदाता  महिपाल रौतिया, सिंगारो बाई चेरवा, दशरू अहिद व रामप्रसाद चेरवा कल 17 नवम्बर को मतदान करने के लिए तैयार है।


बता दें आज आदर्श रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल, बैकुंठपुर से मतदान दलो की रवाना हुए।
सेहराडांड मतदान केंद्र में जाने के लिए मतदान दल बस से रवाना हुए जो ग्राम कंदहा तक जाएगी, वहां से पगडण्डी रास्ते से ट्रेक्टर के माध्यम से पहुंचेगी। मतदान दल के अधिकारियों ने उत्साह के साथ कहा कि हम अपने जवाबदेही को समझ रहे हैं और मतदान करबो कराबो के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे औऱ शत-प्रतिशत मतदान कराने का प्रयास भी करेंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]