पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुए एक बम धमाके में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य लोग घायल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाका रेलवे स्टेशन के बुकिंग ऑफिस में हुआ, ठीक उसी समय जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने वाली थी.
प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह धमाका जाफर एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ. जाफर एक्सप्रेस को सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होना था, लेकिन इससे पहले ही स्टेशन पर धमाका हो गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची नहीं थी जब यह विस्फोट हुआ.
क्वेटा रेलवे स्टेशन पर आमतौर पर काफी भीड़ होती है, जिससे इस घटना में अधिक संख्या में हताहत होने का खतरा था. धमाके के बाद सुरक्षा बलों और राहत टीमों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा और पूरे इलाके को सील कर दिया. पाकिस्तान में यह घटना एक बार फिर आतंकवाद की चिंता को जन्म देती है, क्योंकि रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के हमले आम होते जा रहे हैं.
घटनास्थल पर क्या हुआ: क्वेटा रेलवे स्टेशन पर होने वाले धमाके ने हर किसी को हैरान कर दिया. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों में भी कंपन महसूस हुआ. इसके बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और घायलों को बचाने के लिए ऑपरेशन चलाया.
[metaslider id="347522"]