CG News :विधानसभा निर्वाचन में 24 मतदान केन्द्र बनेंगे आदर्श मतदान केन्द्र

सारंगढ़ और बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र, और 1-1 मतदान केन्द्र दिव्यांग और युवा मतदान केन्द्र

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 15 नवंबर 2023 I सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर लगभग पूरी की जा चुकी है। जिले के सारंगढ़ और बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 651 मतदान केन्द्र है। इन 651 मतदान केन्द्रों में 20 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए है। यह 20 संगवारी मतदान केन्द्र 10 सारंगढ़ विधानसभा और 10 बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में होगा। इसी प्रकार इन दोनों विधानसभा में 1-1 मतदान केन्द्र दिव्यांग और 1-1 मतदान केन्द्र युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया जाएगा। दिव्यांग मतदान केन्द्र में सभी अधिकारी-कर्मचारी दिव्यांग होंगे इसी प्रकार युवा प्रबंधित मतदान केन्द्रों में युवा अधिकारी होंगे। इन सभी 24 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में तैयार किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के आदेशों के अनुपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देश पर 24 मतदान केन्द्रों का चयन कर तैयारी कर लिया गया है।

विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए महिलाओं, दिव्यांगों व युवाओं सहित सभी नागरिकों के लिए और अधिक समावेशी और सहभागी बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने बताया कि संगवारी मतदान केन्द्रों पर महिलाओं द्वारा ही पीठासीन अधिकारी और मतदान से संबंधित अन्य कार्यों को संपादित किया जाएगा।  जिले के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में संगवारी मतदान केंद्र स्थापित किए गए है।  

सारंगढ़ और बिलाईगढ़ विधानसभा में 10.10 संगवारी मतदान केंद्र
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सिद्दीकी ने बताया कि सारंगढ़ और बिलाईगढ़ विधानसभा में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें सभी मतदान अधिकारी महिलाएं होंगी। जिन मतदान केन्द्रों में संगवारी मतदान महिला कर्मियों द्वारा प्रबंधन के लिए चिन्हांकित किया गया है, यह मतदान केन्द्र इस प्रकार हैं। सारंगढ़ विधानसभा में  मतदान केन्द्र क्रमांक-156 कन्या शा.उ.मा.शा सारंगढ़, मतदान केन्द्र क्रमांक- 243 प्रा. शा. कंचनपुर ,मतदान केन्द्र क्रमांक- 262 प्रा. शा. झनकपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक- 263 कन्या प्रा. शा. बरमकेला, मतदान केन्द्र क्रमांक- 265 मा. शा. खरवानी-1, मतदान केन्द्र क्रमांक- 266 मा. शा. खरवानी-2, मतदान केन्द्र क्रमांक- 267 कन्या मा. शा. खरवानी-3, मतदान केन्द्र क्रमांक- 268 कन्या मा. शा. खरवानी-4, मतदान केन्द्र क्रमांक- 269 पूर्व मा. शा. लिंजिर, मतदान केन्द्र क्रमांक-272 प्रा. शा. बुदेली को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है।


इसी प्रकार बिलाईगढ़ विधानसभा में मतदान केन्द्र क्रमांक- 29 शा. पूर्व. मा. शा. भवन टुण्ड्री, मतदान केन्द्र क्रमांक- 43 शा. कन्या पूर्व मा. शा. पवनी, मतदान केन्द्र क्रमांक- 205 शा. पूर्व मा. शा. बिलाईगढ़, मतदान केन्द्र क्रमांक- 66 शा. उ. मा. भवन बेलटिकरी, मतदान केन्द्र क्रमांक. 173 शा. पूर्व मा. कन्या शाला भटगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक- 158 शा. प्रा. शा. भवन गोपालपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक- 148 शा. प्रा. शा. भवन भिनोदी, मतदान केन्द्र क्रमांक- 128 शा. प्रा. शाला सरसींवा, मतदान केन्द्र क्रमांक- 122 शा. प्रा. शा. भवन कोदवा, मतदान केन्द्र क्रमांक- 114 शा. पूर्व मा. शा. भवन पेण्ड्रावन को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है।

दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र
जिले के सारंगढ़ और बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 01-01 दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों में विधानसभा सारंगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक 169 स्वा. आ. अंग्रेजी स्कूल सारंगढ़ और विधानसभा क्षेत्र बिलाईगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक 169 आदर्श प्रा. शाला भवन भटगाँव शामिल है।

युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र
जिले के सारंगढ़ और बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 01-01 युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों में विधानसभा क्षेत्र सारंगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक-175 प्रा. शाला सहसपुर और विधानसभा बिलाईगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक.199 शा. पूर्व मा. शा. भवन गोविंदवन शामिल है।