रायपुर,10 नवंबर । छत्तीसगढ़ में महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में ED ने रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और एसपी अभिषेक पल्लव को पूछताछ के लिए तलब किया है. गुरुवार को अभिषेक पल्लव से ईडी ने लंबी पूछताछ की वहीं आज रायपुर एसएसपी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
जानकारी के मुताबिक कवर्धा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव गुरुवार को राजधानी रायपुर में स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर हुए थे. इस दौरान ईडी ने उनसे महादेव ऐप के खिलाफ की गई कार्रवाइयों की जानकारी ली. उनसे लंबी पूछताछ की गई जिसके बाद पल्लव शाम को कवर्धा के लिए रवाना हुए.
इसी कड़ी में आज रायपुर के एसएसपी को ED ने पूछताछ के सिलसिले में सुबह करीब 10:30 बजे से राजधानी के पचपेड़ी नाका स्थित ईडी आफिस बुलाया था. सूत्रों के मुताबिक ईडी ने पहले दोनों पुलिस अधीक्षकों के व्हाट्सएप पर समंस भेजा था, जिसके बाद दोनों अफसर ईडी कार्यालय पहुंचे थे.
[metaslider id="347522"]