भारत और नेपाल के सीमा बलों ने द्विपक्षीय प्रयासों को प्रभावी बनाने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की

नई दिल्ली। भारत और नेपाल के सीमा बलों ने सीमापार अपराधों और हथियारों, गोला बारूद तथा मानव तस्‍करी को रोकने पर जोर देते हुए द्विपक्षीय प्रयासों को प्रभावी बनाने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की है। यह फैसला भारत के सशस्‍त्र सीमा बल और नेपाल के सैन्‍य पुलिस बल के बीच आज नई दिल्‍ली में सम्‍पन्‍न हुई सातवीं वार्षिक समन्‍वय बैठक में लिया गया।

बैठक के दौरान भारत-नेपाल स‍ीमा पर सुरक्षा की स्‍थ‍िति पर विशेष जोर देते हुए व्‍यापक विचार विमर्श किया गया। दोनों पक्षों ने परस्‍पर सहमति से समन्‍वय और सहयोग बढाने के और उपाय लागू करने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की है। सशस्‍त्र सीमा बल और सैन्‍य पुलिस बल ने विशेषकर त्‍योहारों के दौरान दोनों देशों के नागरिकों की आवाजाही में सुविधा के लिए भारत-नेपाल सीमा पर प्रमुख स्‍थलों पर हेल्‍प डेस्‍क स्‍थापित किए हैं।