लाल मिट्टी के फैशनेबल दीयों की बढ़ी मांग

धमतरी,7 नवंबर । दीपावली पर्व कुछ ही दिन ही शेष रह गया है। बाहर से पहुंचने वाले दीया व्यवसायी ग्रामीण सहित शहर में जगह-जगह पसरा लगाकर दीये बेंच रहे हैं। लाल मिट्टी से बने फैशनेबल दीयों की मांग अधिक है।इससे ये व्यवसायी काफी उत्साहित है। मिट्टी के दीये का अपना छत्तीसगढ़ में अलग ही महत्व है।

दीया बेचने पहुंचे व्यवसायी जगदीश कुंभकार, लेखराम कुंभकार ने बताया कि लाल मिट्टी का फैशनेबल दीया है जो कि मजबूत है। तेल भी कम सोखता है। दिखने में भी आकर्षक लगता है। इसलिए यह ग्रामीण सहित शहरवासियों की पहली पसंद बना हुआ है। लाल मिट्टी से बने होने से यह दीया बाकी दीया की अपेक्षा अधिक मजबूत रहता है। वे पिछले तीन साल से दीपावली में लाल मिट्टी से बने दीये बेचने आ रहे हैं। लाल मिट्टी दीया 80 रुपये दर्जन में बेच रहे हैं। दीया स्वास्तिक एवं विभिन्न आकर्षक डिजाइन में है।