NZ vs PAK: Rachin Ravindra ने अपने पहले World Cup में न्यूजीलैंड के लिए रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

Rachin Ravindra 3 hundred For New Zealand। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 35वें मैच में न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से हो रहा है। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत शानदार रही। न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से ओपनर रचिन रवींद्र ने इस वर्ल्ड कप का तीसरा शतक जड़ा। बेंगलुरु में भी उनका बल्ला जमकर गरजा और 23 साल के युवा खिलाड़ी ने तूफानी पारी खेलकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई। उन्होंने तूफानी शतक जड़ते ही महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड ध्वस्त किया। आइए जानते हैं रचिन रवींद्र के रिकॉर्ड्स को विस्तार से।

Rachin Ravindra ने शतक जड़ते ही Sachin Tendulkar का तोड़ा रिकॉर्ड

दरअसल, पाकिस्तान (PAK vs NZ) के खिलाफ खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड के ओपनर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने न्यूजीलैंड के लिए इतिहास रच दिया। वह विश्व कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, एक विश्व कप में भी उनके नाम न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक हो गए हैं।

साथ ही रचिन विश्व कप के इतिहास में 3 शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। 23 साल की उम्र में उन्होंने ये कारनामा कर दिखाया। इस मामले में उन्होंने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पछाड़ा, जिनके नाम इस उम्र में 3 विश्व कप शतक थे। वहीं, अपने पहले विश्व कप में रचिन तीन शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

न्यूजीलैंड के लिए एक विश्व कप सीजन में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
3 शतक – 2023 में रचिन रवींद्र

2 शतक – 1975 में ग्लेन टर्नर

2 शतक – 2015 में मार्टिन गुप्टिल

2 शतक – 2019 में केन विलियमसन

बता दें कि विश्व कप 2023 में रचिन रवींद्र बेहतरीन फॉर्म में हैं। इस विश्व कप में उन्होंने तीन शतक जड़ दिए हैं और वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। क्विंटन डी कॉक के बाद वह टूर्नामेंट में 500 रन का आकंड़ा पार करने वाले बल्लेबाज हैं।