महुआ शराब बनाकर भंडारण करने वाले के खिलाफ KORBA POLICE की कार्यवाही, 500 लीटर महुआ शराब जप्त

कोरबा, 4 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर रोकने हेतु दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिए गए थे जिस पर दिनांक 03.11.2023 को नगर पुलिस अधीक्षक दर्री के नेतृत्व में थाना हरदीबाजार एवं थाना कुसमुंडा का एक संयुक्त टीम बनाकर ग्राम मुरली में अवैध महुआ शराब पर कार्यवाही किया गया, पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि ग्राम मुरली में काफी मात्रा में महुआ शराब बनाकर भंडारण कर बिक्री किया जाता है।

जिस पर पुलिस टीम के द्वारा ग्राम मुरली में छापामार करवाही किया गया जिसमें *01. योगेश नायक पिता शत्रुहन लाल नायक, उम्र 22 साल 02. जान सिंह नायक पिता दर्जुन लाल नायक, उम्र 35 साल, 03. बान सिंह नायक पिता दर्जुन लाल नायक, उम्र 33 साल, 04. श्रीमति पुष्पा बाई नायक पति संत कुमार नायक, उम्र 32 साल, सभी निवासी ग्राम मुरली नायकपारा, थाना हरदीबाजार* को अवैध महुआ शराब बनाकर भंडारण करके रखे हुए थे इनके कब्जे से करीबन 500 लीटर जुमला किमती- 50,000 रूपये का जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।