छग विधानसभा चुनाव 2023 : कल जारी हो सकता है BJP का घोषणा पत्र, CM भूपेश ने कहा कि…

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले प्रथम चरण का मतदान निकट है, लेकिन भाजपा ने अभी तक अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है। हालाकिं कांग्रेस ने भी आधिकारिक तौर पर घोषणा पत्र जारी नहीं किया है,किन्तु चुनावी सभाओं में किसानों की कर्ज माफ़ी समेत कई बड़ी घोषणाएं कर दी हैं।

इधर इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि भाजपा कल अपना घोषणा पत्र जारी करने वाली है। इधर भाजपा के घोषणा पत्र जारी होने की हलचल पर सीएम भूपेश बघेल ने सवाल पूछा है कि भाजपा वाले कल घोषणा पत्र जारी कर देंगे क्या , मुझे कल की भी उम्मीद नहीं है?

सूत्रों के मुताबिक भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे । इस घोषणा पत्र में बीजेपी ने ऐसे कई वादे करने वाली हैं, जिससे छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार वापसी कर सके। सूत्रों के मुताबिक भाजपा कर्ज माफी समेत धान का समर्थन मूल्य 3000 रूपए प्रति एकड़ करने की घोषणा कर सकती है। इसके अलावा महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रूपये देने का वादा किया जा सकता है। ज्ञात हो कि कांग्रेस पहले ही किसानो की कर्ज माफ़ी, मुफ्त बिजली, केजी टू पीजी तक मुफ्त शिक्षा समेत कई बड़ी घोषणाएं कर चुकी है।