KORBA :छत्तीसगढ़ क्रांति सेना ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर मनाया राज्य स्थापना दिवस

कोरबा,02 नवंबर I छत्तीसगढ़ क्रांति सेना ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर राज्य स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रत्याशी भी शामिल हुए, जिन्होंने कार्यक्रम संपन्न होने के साथ विधान सभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। प्रदेश में 1 नवंबर को नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस खास दिवस पर छत्तीसगढ़ क्रांति सी ने मानिकपुर और कुसमुंडा में कार्यक्रम आयोजित किया गया,

जहां छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री दिलीप मिरी,जिला अध्यक्ष अतुलदास महंत के साथ साथ जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से कोरबा विधायक प्रत्याशी रणबीर आदिले,कटघोरा प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद राठौर व रामपुर प्रत्याशी अलेक्जेंडर टोप्पो ने छत्तीसगढ़ की पुजा कर अपने चुनाव प्रचार प्रारम्भ किया,जिसमें कुसमुंडा कोरबा खंड से विनोद सारथी,हेमन्त नामदेव,गोविंदा सारथी,अशोक पटेल,कैलास साहू,नरेश महंत,राहुल मिरी,हरी चौहान,राजेंद्र मिरी,एवं महिला टीम से विमला ध्रव,ममता देवांगन,मोनिका,श्रीमती प्रभा महंत,चमेली व पुरी महिला टीम के साथ साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे।