स्कूली छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान का दिया संदेश

कोण्डागांव,01 नवंबर । फरसगांव विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम भंडारशिवनी में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें बोरगांव पूर्व व पश्चिम में रंगोली, मेहन्दी प्रतियोगिता के साथ शपथ ग्राहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बढ़ चढ़ कर महिलाओं ने हिस्सा लिया। 

जैतपुरी व भंडारशिवनी में जिले के औसत मतदान से कम मतदान के कारण यह विभिन्न स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें रंगोली प्रतियोगिता के साथ रैली निकालकर लोगों को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में अवश्य रूप से 07 नवम्बर 2023 को होने वाले मतदान में भाग लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर भंडारशिवनी की स्कूली छात्राओं की ओर से मानव श्रृखला बनाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।

फरसगांव विकासखण्ड के मांझीआठगांव में युवोदय कोंडानार स्वयंसेवक सुकमन नेताम और अन्य स्वयंसेवकों द्वारा दीवारों पर स्लोग्न व नारा लेखन द्वारा लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।