KORBA :बोईदा रासेयो ने किया मतदाता जागरूकता

कोरबा,01 नवम्बर I बोईदा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय दिल्ली व क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल के निर्देशक डॉ अशोक कुमार श्रोती,राज्य राष्ट्रीय सेवा योजनाअधिकारी डॉ.नीता बाजपेयी व अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा व जिला संगठक वाई के तिवारी के निर्देशन में तथा प्राचार्य लखन लाल बंजारे के संरक्षण मे,कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक के मुख्य मार्गदर्शन व शासन प्रशासन के निर्देशन में आज मतदाता जागरूकता फैलाया गया व बोईदा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने चौक चौराहे पर जाकर 17 नवंबर को मतदान करने हेतु प्रेरित किया साथ ही घर-घर में जाकर भी महिला पुरुष व जिनका उम्र 18 वर्ष हो चुका है उन सभी को मतदान करने व मतदान के महत्व के बारे मे विस्तार पूर्वक बताते हुए मतदान हेतु आह्वान किये

सड़क में चलते राहगीर को भी 17 नवंबर को शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु समझाइए देते हुए स्लोगन नारा ‘सत प्रतिशत मतदान,छत्तीसगढ़ का अभियान’ ‘शत् प्रतिशत मतदान कोरबा बिलासपुर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का अभियान’ के साथ मतदान करने के लिए प्रेरित किये इस मतदाता जागरूकता को नितिन उपाध्याय टीई व थाना प्रभारी हरदीबाजार ने भी काफी बहुत सराहा व उत्साहित तरीके से धन्यवाद दिया जिससे भारत को विकसित बनाया जा सके पूरे देश में तरक्की के साथ वृद्धि विकास का रास्ता प्रशस्त हो सके व जिसमें स्वयंसेवक वीरेंद्र कुमार यादव,तुलसी पटेल,चंदा पटेल,निशा पटेल,लकेश्वर कुमार श्रीवास,टीसा मरावी, प्रतीक्षा गेंदले,भूमिका पटेल,साहिल नायक,रितु पटेल,तोशिका पटेल,सरस्वती पटेल,भूपेश पटेल,दिव्या कंवर,सोना सरुता,रजनी पटेल,रजनी पटेल,आर्यन श्याम,पायल राज,निर्मला ओग्रे,उर्मिला पटेल,उपस्थित रहे व जिसमें मुख्य रूप से राजेंद्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना का योगदान सराहनीय रहा