इजराइल पर हमले की योजना बनाने वाला एक और कमांडर ढेऱ

तेलअवीव। इजरायल-हमास युद्ध का आज 25वां दिन है। पिछले 24 घंटे में इजरायली रक्षा बलों ने फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास के 300 ठिकानों को निशाना बनाया। इनमें विशेष रूप से गाजा पट्टी में मौजूद सुरंगें शामिल हैं, जिनमें आतंकी छिपे बैठे हैं। इसी बीच IDF ने दावा किया कि इन हमलों में हमास का एक वरिष्ठ कमांडर नसीम अबू अजीना मारा गया है, जिसने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले में अहम भूमिका निभाई थी।

रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल सुरक्षा एजेंसी ने बयान में कमांडर अबू अजीना की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इजरायली बलों ने हमास की उत्तरी ब्रिगेड की बेत लाहिया बटालियन के कमांडर अबू अजीना को मार गिराया है। इजरायली बलों ने कहा कि अबू अजीना ने 7 अक्टूबर को इजरायल के किबुत्ज एरेज और हासारा क्षेत्र में आतंकियों को नरसंहार के आदेश दिए थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]