ATF Price Cut: जेट फ्यूल की कीमतों में हुई कटौती, जानें क्या सस्ता हो जाएगा हवाई सफर

हर महीने एलपीजी, पीएनजी, सीएनजी और एटीएफ की कीमतों को अपडेट किया जाता है। आज सरकार ने एटीएफ की कीमतों में कटौती का फैसला लिया है। वहीं, कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 101.5 रुपये प्रति 19 किलोग्राम की भारी बढ़ोतरी हुई है। इस साल जुलाई में एटीएफ की कीमतों में 6 फीसदी की कटौती का फैसल लिया गया था। वहीं, देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को स्थिर रखा गया है। देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 903 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर है।

एटीएफ की कीमतों में कटौती

राज्य के स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में विमानन टरबाइन ईंधन यानी एटीएफ की कीमत 6,854.25 रुपये या 5.79 प्रतिशत कम होकर 1,18,199.17 रुपये से 1,11,344.92 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई। पिछले महीने अक्टूबर में एटीएफ की कीमतों को 5 फीसदी तक बढ़ाया गया था।

इससे पहले एटीएफ की कीमतें 1 सितंबर को अब तक की सबसे तेज 14.1 फीसदी (13,911.07 रुपये प्रति किलोलीटर) और 1 अगस्त को 8.5 फीसदी या 7,728.38 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ी थीं। वहीं, 1 जुलाई को एटीएफ की कीमत 1.65 फीसदी या 1,476.79 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ गई थी। लगातार चार बढ़ोतरी में एटीएफ की कीमतें रिकॉर्ड 29,391.08 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ गई हैं।

एटीएफ की कीमतों में कटौती ने एयरलाइन के बोझ को कम कर दिया है। दरअसल, एटीएफ की परिचालन लागत 40 फीसदी होती है।

कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती

होटल और रेस्तरां जैसे जगहों पर इस्तेमाल होने वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 101.50 रुपये बढ़ा दी। अब राष्ट्रीय राजधानी में 19 किलो ग्राम सिलेंडर की कीमत 1,833 रुपये और मुंबई में 1,785.50 रुपये होगी। लगातार दूसरे महीने इनकी कीमतों में वृद्धि हुई है। पिछले महीने 1 अक्टूबर में 19 किलोग्राम प्रति सिलेंडर पर 209 रुपये की भारी बढ़ोतरी की गई थी।

वहीं, घरेलू एलपीजी दरों में 200 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कटौती की थी, 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया। आपको बता दें कि राज्य के स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) पिछले महीने की औसत अंतरराष्ट्रीय कीमत के आधार पर हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस और एटीएफ की कीमतों में संशोधन करती हैं।

पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर

पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 19वें महीने रिकॉर्ड स्थिर बनी रहीं। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। पिछले साल 22 मई 2022 में इनकी कीमतों को बदला गया था।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]