KORBA :कांग्रेस-BJP को नहीं, विकास के लिए मुझे मौका दे जनता: रवि रजक

कोरबा,01 नवंबर । कटघोरा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रवि कुमार रजक जनता के बीच मुखर होकर पहुंच रहे हैं। विभिन्न गांव में पहुंचने पर रवि रजक का आत्मीय स्वागत वहां के लोगों द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान आम जनता से भेंट मुलाकात कर रहे रवि रजक का कहना है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों का कार्यकाल कटघोरा की जनता ने देखा है। इन दोनों दलों के विधायकों ने विधानसभा क्षेत्र के लोगों का कोई भला नहीं किया बल्कि अपने काम निकालते रहे। यदि कटघोरा विधानसभा में काम हुआ होता तो आज तस्वीर कुछ और होती। रवि रजक ने कहा कि कटघोरा का विकास के लिए उन्हें एक बार मौका दिया जाना चाहिए।

जिस तरह से उनके पिता शंकर रजक और मां श्रीमती रोहिणी रजक के द्वारा आम जनता की निस्वार्थ सेवा की जा रही है, उस सेवा कार्य को वे पूरे विधानसभा क्षेत्र में आगे बढ़ाएंगे। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जवाली, चाकाबुड़ा, रंजना, बुंदेली, देवगांव, राल, डोंगरी, झालकछार में जनसंपर्क करते रवि रजक ने कहा कि गांव में विकास नाम की कोई चीज नजर नहीं आती। लोग आज भी सड़कों के लिए तरस रहे हैं। सड़कों का अभाव की वजह से वे विकास के मुख्य धारा से जुड़ नहीं पाए हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य का भी हाल ठीक नहीं है। स्कूलों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है तो विद्यार्थियों को अपने गांव से दूर अध्ययन के लिए जाना पड़ता है। नदी नालों को पार करने की मजबूरी है क्योंकि उसे पर पुल पुलिया नहीं बने हैं। रवि रजक ने कहा कि इन तमाम तरह की समस्याओं का निराकरण करने के लिए वे तत्पर हैं जिसके लिए जनता उन्हें चुनकर विधानसभा में भेजें। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक उनके साथ मौजूद रहे।