DAV कोरबा में सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया

कोरबा,31 अक्टूबर । डी ए व्ही पब्लिक स्कूल एस ई सी एल कोरबा में देश के पहले गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री तथा देश के लौह पुरुष के नाम से विख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती और उपस्थित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा सरदार पटेल जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर उन्हें नमन किय गया ।

इसके पश्चात पांचवीं कक्षा की छात्राओं वाणी कर्ष और सानवी पूरी के द्वारा अंग्रेजी तथा हिंदी भाषा में उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। इसी कड़ी में कक्षा छठवीं के विद्यार्थियों के द्वारा सरदार पटेल जी के जीवन पर आधारित विभिन्न नारों का प्रदर्शन किया गया। जिसे सुनकर उपस्थित जनों ने भरपूर प्रशंसा की। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छठवीं के बच्चों ने सरदार पटेल जी के जीवन व्यक्तित्व पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी जिसको देखकर लोगों ने जमकर सराहना की ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]