Barauni Junction: वो मर रहा था लोग बनाते रहे रील.. शंटिंग के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, पोर्टर की मौत

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय स्थित बरौनी जंक्शन पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में रेलवे पोर्टर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना तब हुई जब अमर कुमार प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इस समय लखनऊ-बेगूसराय एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या: 15204) लखनऊ जंक्शन से बरौनी जंक्शन पहुंची थी। इसी दौरान शंटिंग के दौरान अमर कुमार ट्रेन के कोचों को जोड़ने के प्रयास में थे कि तभी अचानक ट्रेन उल्टी दिशा में चलने लगी, जिससे वह दो कोचों के बीच बुरी तरह फंस गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार वो करीब 2 घंटे तक ऐसे ही दबा रहा। जिसके बाद वहां से गुजरने वाल लोग रील बनाते रहे।

DRM ने हादसे की जांच के दिए आदेश
घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जाएगा और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही DRM ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]