पुराने वीडियो को कवर्धा जिले का बताकर किया जा रहा वायरल: पुलिस अधीक्षक

कवर्धा,31 अक्टूबर । जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने उनके पुराने वीडियो को कवर्धा जिले का बताकर वायरल करने पर खुलसा किया है। उन्होंने बताया कि मैंने इसी साल मार्च में दुर्ग जिले में चोरी की घटना का खुलासा प्रेस वार्ता में किया था जिसमे चोरी के आरोपी बांग्लादेश से आकर फ़र्ज़ी आधार कार्ड बनवाए थे और देश भर में चोरी की घटनाओ में शामिल थे।

अब मेरे उसी पुराने वीडियो को कवर्धा जिले का बताते हुए मुस्लिम लोगों द्वारा फ़र्ज़ी आधार कार्ड बनवाकर कवर्धा में रहने की बात प्रसारित करते हुए वीडियो वायरल किया जा है जो की पूरी तरह से गलत है. पल्लव ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई प्रेस वार्ता नहीं ली गई है। पल्लव ने कहा कि ऐसे भ्रामक वीडियो प्रसारित करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]