कांग्रेस ने अमित शाह के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत, जानें पूरा मामला..

 मध्य प्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के खिलाफ में शिकायत की है और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

दरअसल, कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में शामिल जेपी धनोपिया ने आरोप लगाया है कि कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी कार्यालय में भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक ली थी और आदेश दिया था कि जो भी फूल की बात ना माने, कमल की बात ना माने तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और यह भी कहा था कि शिवराज जी आप मैसेज कर दीजिए उसके लिए हम भी नहीं बचा पाएंगे। इस तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है. खुले तौर पर अधिकारियों को और आम जनता को धमकाया जा रहा है जिसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत की गई है।

जेपी धनोपिया का कहना है कि राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा है कि हम इस मामले की जांच करेंगे और मामला अगर सही पाया जाता है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]