रीवा पहुंचने वाले हैं गृह मंत्री Amit Shah, कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे

 रीवा। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 की कमान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संभाल ली है। वे आज विंध्य दौरे पर आ रहे हैं। कुछ ही देर में पहुंचने वाले हैं। यहां रीवा वृंदावन गार्डन में चुनावी समीक्षा करेंगे। बैठक में रीवा-शहडोल संभाग के सात जिलों के भाजपा अध्यक्ष, जिला महामंत्री, प्रवासी विधायक, मोर्चा अध्यक्ष, विधानसभा विस्तारक और आपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।इस दौरान बूथ जीतने का मंत्र देते हुए अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

600 से ज्यादा पुलिस जवानों को सुरक्षा-व्यवस्था में लगाया गया है

शाह के दौरे के दौरान भाजपा एमपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, वन व पर्यावरण मंत्री एवं चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, रेल मंत्री एवं चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव माैजूद रहेंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर 600 से ज्यादा पुलिस जवानों को सुरक्षा-व्यवस्था में लगाया गया है। बीजेपी जिला अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने बताया है कि आज दोपहर 1.55 बजे केंद्रीय गृहमंत्री सैनिक स्कूल के हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद राज निवास में लंच कर वृंदावन गार्डन आएंगे। एक घंटे की बैठक में बीजेपी वर्कर्स को जीत का गुणा-भाग समझाएंगे। बैठक में रीवा संभाग के रीवा, सीधी, सतना और सिंगरौली एवं शहडोल संभाग के शहडोल, उमरिया और अनूपपुर के गिने-चुने लोग शामिल हाेंगे।

भाजपा में संगठन के कुशल पदाधिकारियों को डैमेज कंट्रोल के लिए लगाया गया है। संभाग की उन सीटों को जहां बागी या असंतुष्ट नजरें तरेर रहे हैं उन्हें चिंहित कर डैमेज कंट्रोल की योजना पर कार्य किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने संभागीय बैठक के दौरान इस बात पर जोर देने को कहा है। बैठक में यह जानकारी सामने आई कि जबलपुर की आठ विधानसभा सीटों में से ग्रामीण की दो व शहर की एक सीट पर बागियों व असंतुष्टों को साधना बेहद जरूरी हो गया है।

प्रभावी चेहरों को मैदान में उतार दिया है

इन सीटों पर पार्टी संकट के दौर से गुजर रही है। पार्टी ने इसके लिए प्रभावी चेहरों को मैदान में उतार दिया है। ताकि नाराज कार्यकर्ताओं को मनाकर उन्हें पार्टी के लिए कार्य करने हेतु सक्रिय किया जा सके। इसके अलावा विपक्षी दल के असंतुष्टों को साधने का भी काम करने को कहा गया है। पार्टी के नेता ऐसे असंतुष्टों से संपर्क कर लाभ लेने का प्रयास कर रहे हैं।