CG News :सेक्टर अधिकारियों को मिला EVM कमिशनिंग का प्रशिक्षण

कोण्डागांव, 26 अक्टूबर  विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए सेक्टर अधिकारियों को ईवीएम कमिशनिंग का प्रशिक्षण दिया गया। 25 अक्टूबर को जिला कार्यालय के प्रथम तल पर स्थित सभा कक्ष में आयोजित प्रशिक्षण में सेक्टर अधिकारियों को बताया गया कि निर्वाचन अभ्यर्थी या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इलेक्ट्रोनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के अधिकृत इंजीनियरों द्वारा ईवीएम की कमिशनिंग की जाएगी। इसके पश्चात् पांच प्रतिशत ईवीएम पर 1000 वोटों की मॉक पोल सेक्टर अधिकारी और मास्टर ट्रेनरों द्वारा की जाएगी।



कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने इस अवसर पर निर्वाचन प्रक्रिया में सेक्टर अधिकारियों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि वे सभी अपनी जिम्मेदारी को गंभीरतापूर्वक पूरा करें। उन्होंने संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से पूरा कराने में सेक्टर अधिकारियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि किसी भी प्रक्रिया में लापरवाही न बरतें। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा, संयुक्त कलेक्टर मनोज केसरिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सीमा ठाकुर उपस्थित थीं।