रायपुर,24 अक्टूबर । छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल की पार्टी जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने अपने 31 प्रत्याशियों की घोषणा की है. पाटन से मघुकांत साहू, कसडोल से डॉ. देवेश वर्मा, राजनांदगांव से मनीष देवांगन को मैदान में उतारा गया है. बता दें कि जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का चुनाव चिन्ह छड़ी है.
कोरबा जिले की कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से सुरेंद्र प्रसाद राठौर( सोनू )को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
सुरेंद्र राठौर को प्रत्याशी घोषित किए जाने के साथ ही उनके समर्थकों सहित जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। सुरेंद्र प्रसाद राठौर क्षेत्र के भूविस्थापितों, कोयला खदान, पावर प्लांट से प्रभावितों को रोजगार, मुआवजा, बसाहट के मुद्दों पर अगुवा की तरह आगे आकर आंदोलन करते रहे हैं।
युवा सुरेंद्र प्रसाद पिछले 10 वर्षों से भूविस्थापितों के हितों की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं और उनके प्रयासों से हजारों युवाओं को रोजगार से जोड़ने का मौका मिला है। इनके जन आंदोलन के प्रयास से रोजगार, मुआवजा, बसाहट संबंधी समस्याओं का निराकरण भी हुआ है। सुरेन्द्र अभी भी भूविस्थापितों के हितार्थ एवं जनता की समस्याओं के लिए जूझते दिखते हैं। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के द्वारा प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद सुरेंद्र प्रसाद राठौर ने कहा है।
कि कटघोरा विधानसभा क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है और निश्चित ही जिस तरह से यहां पर समस्याएं लंबे समय से व्याप्त हैं और उनके निराकरण के लिए कोई भी ध्यान यहां से चुने गए जनप्रतिनिधियों/विधायक के द्वारा नहीं दिया गया लेकिन वह इस दिशा में काम करेंगे ऐसा विश्वास दिलाना चाहते हैं।
इसी तरह पाटन से मघुकांत साहू, कसडोल से डॉ. देवेश वर्मा, राजनांदगांव से मनीष देवांगन को मैदान में उतारा गया है। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का चुनाव चिन्ह छड़ी है।
[metaslider id="347522"]